1. किसी
खड़ी छड़ एवं उसकी छाया की लम्बाइयों का अनुपात 1:√3 है, तो
सूर्य का उन्नयन कोण क्या होग्ग?
(a)
45°
(b)
60°
(c)
30° ✓
(d)
इनमें से कोई नहीं
2. एक
मीनार की ऊँचाई 100 m है। जब सूर्य का उन्नयन कोण 30° से 45° हो जाता
है तो मीनार की छाया x m कम हो जाती है। तब x का मान
क्या होगा?
(a) 20 m
(b)
100√3 m ✓
(c)
100 m
(d)
इनमें से कोई नहीं
3. एक 6 मीटर ऊँचे खम्बे की पृथ्वी पर छाया 2√3 मीटर लम्बी
तो सूर्य का उन्नयन कोण क्या होगा
(a)
60° ✓
(b)
45°
(c)
30°
(d)
15°
4. 200 m की दूरी पर एक ही तरफ स्थित दो जहाजों का अवनमन कोण
किसी लाइट हाऊस के शीर्ष से 45° तथा 30° है। लाइट हाऊस की ऊँचाई क्या होगी?
(a)
200 m
(b)
300 m
(c)
273.2 m ✓
(d)
इनमें से कोई नहीं
5. यदि किसी ऊर्ध्व खम्भे की ऊँचाई किसी क्षण उसकी छाया
के बराबर हो जाय तो सूर्य का उन्नयन कोण क्या होगा?
(a)
30°
(b)
45° ✓
(c)
60°
(d)
इनमें से कोई नहीं
