Q 1. 2 + √2 है
(a) एक परिमेय संख्या
(b) एक अपरिमेय संख्या ✓
(c) एक पूर्णाक संख्या
(d) इनमें कोई नहीं
Q 2. 3 – √3 है
(a) परिमेय संख्या
(b) अपरिमेय संख्या ✓
(c) पूर्णांक संख्या
(d) इनमें कोई नहीं
Q 3. निम्नलिखित में कौन असांत दशमलव विस्तार है?
(a) 17/18 ✓
(b) 3/5
(c) 2/2000
(d) कोई नहीं
Q 4. यूक्लिड विभाजन एलगोरिथ्म दो धनात्मक पूर्णांकों के निम्न में किसे परिकलित करने की तकनीक है?
(a) LCM
(b) HCF ✓
(c) भागफल
(d) शेषफल
Q 5. निम्न में से कौन परिमेय संख्या है?
(a) √3
(b) 3 ✓
(c) 4 + √5
(d) √6
Q 6. निम्न में कौन अपरिमेय नहीं है?
(a) √7
(b) √74
(c) √75
(d) √225 ✓
Q 7. दो क्रमिक सम संख्याओं का HCF क्या होगा?
(a) 1
(b) 2 ✓
(c) 3
(d) 5
Q 8. संख्या 1440 में 2 का अधिकतम घात है
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) इनमें से कोई नहीं ✓
Q 9. इनमें कौन-सी संख्या अपरिमेय है?
(a) √9
(b) √20 ✓
(c) √25
(d) √49
Q 10. 2 तथा 2.5 के बीच की अपरिमेय संख्या है
(a) √11
(b) √5 ✓
(c) √22.5
(d) √12.5
Q 11. संख्याओं 25 और 50 के HCF और LCM का गुणनफल क्या होगा?
(a) 1150
(b) 1250 ✓
(c) 1350
(d) 1450
Q 12. निम्नलिखित में कौन परिमेय संख्या है?
(a) √3
(b) 5√5
(c) 2 ✓
(d) √7
Q 13. 6/15 का दशमलव प्रसार होगा
(a) सांत
(b) असान्त ✓
(c) आवर्ती
(d) कोई नहीं
Q 14. महत्तम समापवर्तक (a, b) × लघुतम समापवर्तक (a, b) बराबर होगा
(a) b/a
(b) a2b2
(c) a × b ✓
(d) कोई नहीं
Q 15. 625 के अभाज्य गुणनखंड में 5 का घात होगा
(a) 3
(b) 5
(c) 6
(d) 4 ✓
Q 16. दो परिमेय संख्याओं के बीच परिमेय संख्या होती है
(a) 2
(b) 1
(c) 3
(d) अनंत ✓
Q 17. निम्नलिखित में कौन परिमेय संख्या है?
(a) 3√3
(b) 5√5
(c) 2 ✓
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 18. क्या एक परिमेय और अपरिमेय संख्याओं का गुणनफल अपरिमेय संख्या हो सकता है?
(a) हाँ ✓
(b) नहीं
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 19. दो परिमेय संख्याओं के बीच अधिकतम कितनी परिमेय संख्या हो सकती हैं?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) अनंत ✓
Q 20. निम्नलिखित में कौन अपरिमेय संख्या है?
(a) √16
(b) √81
(c) √8 ✓
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 21. वृत्ताकार पथ पर तीन धावक एक ही स्थान से दौड़ना प्रारम्भ करते हैं, तो एक चक्कर लगाने में क्रमशः 3 घंटे, 4घंटे तथा 8 घंटे समय लगता है। तीनों को प्रस्थान बिन्दु पर पुनः मिलने में लगा समय होगा
(a) 6 घंटे
(b) 8 घंटे
(c) 16 घंटे
(d) 24 घंटे ✓
Q 22. यदि n एक प्राकृतिक संख्या है, तब √n है
(a) हमेशा प्राकृतिक संख्या
(b) हमेशा अपरिमेय संख्या
(c) हमेशा परिमेय संख्या
(d) कभी प्राकृतिक संख्या और कभी अपरिमेय संख्या ✓
Q 23. संख्या - रेखा (नंबर लाइन) पर प्रत्येक बिंदु प्रदर्शित करता है
(a) एक वास्तविक संख्या ✓
(b) एक प्राकृतिक संख्या
(c) एक परिमेय संछ्या
(d) एक अपरिमेय संख्या
Q 24. √5 है एक
(a) परिमेय संख्या
(b) अपरिमेय संख्या ✓
(c) प्राकृत संख्युा
(d) इनमें कोई नहीं
Q 25. वृत्ताकार पथ पर तीन धावक एक ही स्थान से दौड़ना प्रारम्भ करते हैं, तो एक चक्कर लगाने में क्रमशः 1 घंटे, 3 घंटे तथा 5 घंटे समय लगता हैं। तीनों को प्रस्थान बिन्दु पर पुनः मिलने में लगा समय होगा
(a) 3 घंटे
(b) 5 घंटे
(c) 1 घंटे
(d) 15 घंटे ✓
Q 26. वृत्ताकार पथ पर तीन धावक एक ही स्थान से दौड़ना प्रारंभ करते हैं, तो एक चक्कर लगाने में क्रमशः 2 घंटे, 4घंटे तथा 6 घंटे समय लगता है। तीनों को प्रस्थान बिन्दु पर पुनः मिलने में लगा समय होगा
(a) 8 घंटे
(b) 6 घंटे
(c) 12 घंटे ✓
(d) 2 घंटे
Q 27. √2 है एक
(a) परिमेय संख्या
(b) अपरिमेय संख्या ✓
(c) प्राकृत संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 28. √3 है एक
(a) परिमेय संख्या
(b) प्राकृत संख्या
(c) अपरिमेय संख्या ✓
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 29. यदि x2 – 5x + 4 = 0 तो x का मान होगा
(a) पूर्णांक ✓
(b) भिन्न संख्या
(c) अपरिमेय संख्या
(d) वास्तविक नहीं
Q 30. संख्या 3√3 है।
(a) परिमेय संख्या
(b) अपरिमेय संख्या ✓
(c) पूर्णांक संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 31. 12112111211112………………..है एक
(a) परिमेय संख्या
(b) अपरिमेय संख्या ✓
(c) पूर्णांक संख्या
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 32. दो या दो से अधिक अभाज्य संख्याओं का म. स. (HCF) हैं
(a) 1 ✓
(b) 2
(c) 3
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 33. दो परिमेय संख्याओं के बीच कितनी परिमेय संख्या हो सकती है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) अनंत ✓
Q 34. निम्नलिखित में से कौन अभाज्य संख्या है?
(a) 8
(b) 9
(c) 11 ✓
(d) 15
Q 35. दो संख्याओं का HCF 25 और LCM 50 है तो संख्याओं का गुणनफल होगी
(a) 1150
(b) 1250 ✓
(c) 1350
(d) 1450
Q 36. निम्नलिखित में कौन अभाज्य संख्या है?
(a) 15
(b) 12
(c) 75
(d) 23 ✓
Q 37. निम्न में कौन अपरिमेय संख्या नहीं है?
(a) √11
(b) √15
(c) √9 × √16 ✓
(d) इनमें से कोई नहीं
Q 38. किसी धनात्मक पूर्णांक a तथा b के लिए (a, b) का HCF × (a, b) का LCM निम्न में से किसके बराबर है?
(a) b/a
(b) a/b
(c) a × b ✓
(d) a + b
Q 39. 2 + √2 है
(a) एक परिमेय संख्या
(b) एक अपरिमेय संख्या ✓
(c) एक पूर्णाक संख्या
(d) इनमें कोई नहीं
Q 40. 3 – √3 है
(a) परिमेय संख्या
(b) अपरिमेय संख्या ✓
(c) पूर्णांक संख्या
(d) इनमें कोई नहीं
