1. तीन
सिक्कों की उछाल में संभव परिणामों की संख्या होगी
(a) 2
(b) 4
(c) 8 ✓
(d) 6
2. निम्नलिखित में कौन-सी संख्या किसी घटना की
प्रायिकता नहीं हो सकती?
(a) 2/3
(b) -1.5 ✓
(c) 15%
(d) 0.7%
3. यदि E कोई घटना हो, तब P(E) + P(E’) का मान होगा
(a) 2
(b) 1 ✓
(c) -1
(d) इनमें
कोई नहीं
4. किसी निश्चित घटना की प्रायिकता निम्न में कौन
होगी?
(a) 4
(b) 0
(c) -1
(d) 1 ✓
5. ताश के पत्तों से एक पत्ता निकाला जाता है। एक
लाल बादशाह होने की प्रायिकता क्या होगी?
(a) 3/26
(b) 2/3
(c) 1/26 ✓
(d) इनमें
कोई नहीं
6. यदि तीन सिक्कों को उछाला जाय तो कम-से-कम दो चित
प्राप्त होने की प्रायिकता क्या होगी?
(a) 1/5
(b) 3/8 ✓
(c) 2/3
(d) इनमें
कोई नहीं
7. ताश के 52 पत्तों में से एक पत्ता अचानक गिर जाता है, उसके एक
इक्का होने की प्रायिकता क्या होगी?
(a) 3/13
(b) 1/3
(c) 1/13 ✓
(d) इनमें
कोई नहीं
8. एक पासे को फेंकने पर 2 से बड़ी
संख्या प्राप्त होने की प्रायिकता क्या होगी?
(a) 1/3
(b) 2/3 ✓
(c) 4/3
(d) इनमें
कोई नहीं
Note - इस पाठ में अभी और भी ऑब्जेक्टिव जोड़े जायेंगे, जैसे की हमने 1 से लेकर 8 तक हर पाठ से लगभग - लगभग 50 - 50 सवाल चुने है जो परीक्षा में पूछे जा सकते है| हमारी टीम के एक्सपर्ट इस पाठ के लिए भी Top - 50 सवाल चुनने में प्रयासरत है| वैसे - इस पाठ से 40 + सवालों का Online Test आ चूका है, आप Online Test के सेक्शन में जाकर जरुर Test दीजिये|
