1. प्रथम पाँच
पूर्ण संख्याओं का माध्य कौन होगा?
(a)
3 ✓
(b)
2
(c)
2.5
(d)
4
2. 5, 3, 7, 6, 4, 2, 1 की माध्यिका
है
(a)
2
(b)
3
(c)
4 ✓
(d)
5
3. 2, 3, 0, 3, 2, 6,3 का बहुलक
होगा
(a)
2
(b)
2.16
(c)
3 ✓
(d)
2.5
4. 3, 4, 0, 3, 4, 5 का बहुलक
होगा
(a)
3
(b)
4.16
(c)
4
(d)
3.5 ✓
5. 1, 3, 0, 3, 1, 3 का बहुलक
होगा
(a)
0
(b)
1
(c)
2
(d)
3 ✓
6. 5, 4, 8, 7, 2, 5, 3, 8, 4, 6, 7 का माध्यक
होगा?
(a)
6
(b)
5 ✓
(c)
5.5
(d)
4
7. एक से लगातार
तीन प्राकृत संख्याओं का माध्य निम्नलिखित में से कौन है?
(a)
6
(b)
4
(c)
2 ✓
(d)
5/2
8. प्रथम तीन सम
संख्याओं का माध्य होगा
(a)
2
(b)
3
(c)
4 ✓
(d)
6
Note - इस पाठ में अभी और भी ऑब्जेक्टिव जोड़े जायेंगे, जैसे की हमने 1 से लेकर 8 तक हर पाठ से लगभग - लगभग 50 - 50 सवाल चुने है जो परीक्षा में पूछे जा सकते है| हमारी टीम के एक्सपर्ट इस पाठ के लिए भी Top - 50 सवाल चुनने में प्रयासरत है| वैसे - इस पाठ से 40 + सवालों का Online Test आ चूका है, आप Online Test के सेक्शन में जाकर जरुर Test दीजिये|
