1. किसी वृत्त के बाहरी बिन्दु से कितनी स्पर्श रेखाएं खींची जा सकती है?
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 2 ✓
2. एक समकोण त्रिभुज ABC में, ∠B = 90°, BA = 8 cm, BC = 6 cm त्रिभुज के अन्त:वृत्त की त्रिज्या =
(a) 2 cm ✓
(b) 3 cm
(c) 5 cm
(d) इनमें
से कोई नहीं
3. किसी वृत्त की जीवा की लम्बाई वृत्त की त्रिज्या के बराबर हो तो जीवा
द्वारा केन्द्र पर बनाया गया कोण होगा
(a) 90°
(b) 60° ✓
(c) 30°
(d) 120°
4. किसी वृत्त के बाहरी बिन्दु से कितनी स्पर्श
रेखाएं खींची जा सकती है?
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 2 ✓
5. वृत्त का केन्द्र O है। बिन्दु Pसे खींची
गई दो स्पर्श रेखाएँ PA और PB एक-दूसरे से 80° के कोण
पर झुकी हैं, तो POA का मान है
(a) 50° ✓
(b) 60°
(c) 70°
(d) 80°
6. बाह्यतः स्पर्श करने वाले दो वृत्तों के उभयनिष्ठ
स्पर्श रेखाओं
की संख्या
कितनी होती है?
(a) 1 ✓
(b) 2
(c) 3
(d) 4
7. वृत्त की सबसे बड़ी जीवा होती है-
(a) चाप
(b) चापकर्ण
(c) व्यास ✓
(d) कोई
नहीं
8. किसी वृत्त के बाह्य बिंदु P से दो स्पर्श रेखाएँ PA और PB खींची गई हैं। यदि PA = 6 सेमी हो, तो PB की लम्बाई होगी
(a) 3 सेमी
(b) 4 सेमी
(c) 6 सेमी ✓
(d) 12 सेमी
9. अर्द्धवृत्त का कोण होता है-
(a) 90° ✓
(b) 180°
(c) 120°
(d) 60°
10. वृत्त के किसी बिन्दु पर तथा उसके बाहर स्थित किसी बिन्दु से वृत्त पर
खींची गयी स्पर्श रेखाओं की संख्या में अनुपात होगा
(a) 1 : 2 ✓
(b) 2 : 1
(c) 1 : 1
(d) 1 : 3
Note - इस पाठ में अभी और भी ऑब्जेक्टिव जोड़े जायेंगे, जैसे की हमने 1 से लेकर 8 तक हर पाठ से लगभग - लगभग 50 - 50 सवाल चुने है जो परीक्षा में पूछे जा सकते है| हमारी टीम के एक्सपर्ट इस पाठ के लिए भी Top - 50 सवाल चुनने में प्रयासरत है| वैसे - इस पाठ से 40 + सवालों का Online Test आ चूका है, आप Online Test के सेक्शन में जाकर जरुर Test दीजिये|
