1. निम्नलिखित
में से बेलन का आयतन निकालने का सूत्र क्या है जब उसके आधार की त्रिज्या r तथा
ऊँचाई h दी गई है?
(a) πr²h ✓
(b) πr²
(c) πr
(d) πrh
2. यदि घन का
आयतन 216 cm³ हो तो घन का किनारा कितना होगा?
(a) 4 cm
(b) 6 cm ✓
(c) 9 cm
(d) 12 cm
3. यदि घन का आयतन 125 cm³ हो तो घन का पृष्ठ क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 25 cm² ✓
(b) 100 cm²
(c) 150 cm²
(d) 125 cm²
4. यदि घन की एक भुजा a cm हो तो विकर्ण की लम्बाई होगी
(a) √2a
(b) √3a ✓
(c) 4a
(d) 6a
5. समान आधार और समान ऊंचाई वाले लघवत्तीय बेलन और लंबवत्तीय शंकु के आयतनों का अनुपात कितना होगा?
(a) 1 : 3
(b) 3 : 1 ✓
(c) 1 : 9
(d) 9 : 1
6. किसी घन के एक किनारा और विकर्ण की लम्बाई का अनुपात है
(a) 1 : √3 ✓
(b) √3 : 1
(c) 1 : 2
(d) 2 : 1
7. ‘r’ त्रिज्या के गोले का आयतन होता है
(a) πr²h
(b) 4/3 πr³
(c) r³
(d) 2/3 πr³ ✓
8. यदि शंकु के छिन्नक के सिरों की त्रिज्याएं क्रमश: R एवं r हो तो
छिन्नक का आयतन होगा
(a) 1/3 πh(R² + r² + R.r) ✓
(b) 2/3 πh(R² + r² – R.r)
(c) 5 πh(R + r² + R.r)
(d) 5 πh(R² + r – R.r)
9. r त्रिज्या तथा h ऊँचाई
वाले बेलन का आयतन है
(a) πr²h ✓
(b) 1/2 πr²h
(c) 3/4πr²h
(d) 2 πrh
Note - इस पाठ में अभी और भी ऑब्जेक्टिव जोड़े जायेंगे, जैसे की हमने 1 से लेकर 8 तक हर पाठ से लगभग - लगभग 50 - 50 सवाल चुने है जो परीक्षा में पूछे जा सकते है| हमारी टीम के एक्सपर्ट इस पाठ के लिए भी Top - 50 सवाल चुनने में प्रयासरत है| वैसे - इस पाठ से 40 + सवालों का Online Test आ चूका है, आप Online Test के सेक्शन में जाकर जरुर Test दीजिये|
