1. अर्द्धगोला का सम्पूर्ण सतह का क्षेत्रफल होता है?
(a) 12 cm
(b) 3πr² ✓
(c) 2πr²
(d) πr²
2. एक वृत्तिय क्षेत्र का वह भाग जो दो त्रिज्याओं
और संगत चाप से घिरा हो उस वृत्त का
(a) एक
त्रिज्यखंड कहलाता है ✓
(b) एक
वृत्तखंड कहलाता है
(c) क्षेत्रफल
कहलाता है
(d) इनमें
से कोई नहीं
3. एक वृत्तिय क्षेत्र का वह भाग जो एक जीवा और संगत
चाप के बीच में परिबद्ध हो
(a) एक
त्रिज्यखंड कहलाता है
(b) एक
वृत्तखंड कहलाता है ✓
(c) क्षेत्रफल
कहलाता है
(d) इनमें
से कोई नहीं
4. अर्द्धवृत्त की परिमिति होती है
(a) πr
(b) πr + 2r ✓
(c) 2πr
(d) πr
5. दो वृत्तों के क्षेत्रफल 4 : 9 के
अनुपात में हैं। इनकी त्रिज्याओं का अनुपात होगा
(a) 3 : 4
(b) 2 : 3 ✓
(c) 5 : 3
(d) इनमें
से कोई नहीं
6. वृत्त की परिधि निम्नलिखित में किसके बराबर है?
(a) 3πr
(b) 4πr
(c) 2πr ✓
(d) कोई
नहीं
7. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या 6 सेमी.
है तो इसका त्रिज्यखण्ड क्या होगा यदि त्रिज्यखंड कोण 60° है?
(a) 132/7 वर्ग
सेमी ✓
(b) 20 वर्ग
सेमी
(c) 199 वर्ग
सेमी
(d) इनमें
से कोई नहीं
8. किसी वृत्त की त्रिज्या तिगुनी कर दी जाए तो नये
एवं पुराने वृत्तों की परिधियों का अनुपात होगा
(a) 1 : 2
(b) 3 : 1 ✓
(c) 4 : 1
(d) 1 : 4
9. यदि किसी वृत्त की त्रिज्या दुगुनी कर दी जाय तो
पुराने एवं नये वृत्तों की परिधियों का अनुपात होगा
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1 ✓
(c) 4 : 1
(d) 1 : 4
10. यदि एक वृत्त के परिमाप और क्षेत्रफल संख्यात्मक रूप से बराबर हैं, तो वृत्त
की त्रिज्या है
(a) 4
मात्रक
(b) π मात्रक
(c) 7
मात्रक
(d) 2 मात्रक ✓
Note - इस पाठ में अभी और भी ऑब्जेक्टिव जोड़े जायेंगे, जैसे की हमने 1 से लेकर 8 तक हर पाठ से लगभग - लगभग 50 - 50 सवाल चुने है जो परीक्षा में पूछे जा सकते है| हमारी टीम के एक्सपर्ट इस पाठ के लिए भी Top - 50 सवाल चुनने में प्रयासरत है|
